November 15, 2024

न्यूज़ नालन्दा-दो सुपारी किलर गिरफ्तार, भैंसासुर-बढ़ई गली में गिराई थी लाश

0

क्राइम रिपोर्टर(7079013889)

पिछले 20 फरवरी को नगर के पॉश इलाका लहेरी थाना अंतर्गत भैंसासर बढई गली में हुए युवक की गोली मार हत्या मामले में पुलिस ने अनसुलझे हत्या कांड की गुत्थी को सुलझा लिया है । इस हत्या कांड में शामिल दो बदमाशों को हथियार और कारतूस के साथ बिहारशरीफ के कारगिल बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया गया है । डीएसपी इमरान परवेज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की जमीनी विवाद में राहुल कुमार उर्फ राज आर्यन के चाचा ने हत्या की सुपारी अर्णव शौर्या उर्फ रवि को दी थी । अर्णव ने आकाश के साथ मिलकर बिहार शरीफ आकर उसकी हत्या करने के बाद फरार हो गया था । उन्होनें बताया कि नवादा जिले के कुंजैला निवासी नरेश प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ राज आर्यन यहाँ रहकर पढाई करता था | पूर्व में मृतक से अर्णव के बीच कैमरे को लेकर और चाचा से जमीनी विवाद में मारपीट हुआ था । इसी विवाद को लेकर उसके चाचा ने अर्णव को हत्या के लिए रुपए दिया था  ।

19 हजार की दी सुपारी 

डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि मृतक और अर्णव शौर्या उर्फ रवि से दोस्ती थी | इस कारण कुछ दिन पूर्व अर्णव उससे कैमरा मांग कर लाया था और लौटा नहीं रहा तो 9 फरबरी को मृतक ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था | साथ ही जमीनी विवाद में अपने चाचा जंग बहादुर और रविंद्र प्रसाद के साथ भी मारपीट किया था | इसी खुन्नस में उसके चाचा ने हत्या के लिए 19 हजार की सुपारी दी थी |

कैमरा देने के बहाने बुलाया

फरवरी को अर्णव अपने दोस्त के साथ बिहार शरीफ आया और उसे कैमरा देने के बहाने बुलाया और काफी देर साथ रहने  बाद जब उसे वापस छोड़ने जा रहा था उसी वक्त अर्णव ने उसके सर में गोली मार दी | गोली मारने के बाद वह आसनसोल भाग गया |

बरामद सामान

एक पिस्टल, एक रिवाल्वर देशी,सोलह जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन

गिरफतार अभियुक्तों का नाम पता:-

नवादा जिले के लाइनपार निवासी अशोक विश्वकर्मा का पुत्र अर्णव शौर्या उर्फ रवि और मिर्जापुर निवासी आकाश कुमार हैं

छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी

थानाध्यक्ष लहेरी वीरेन्द्र यादव ,डीआईयू प्रभारी पु०नि० मो0 मुश्ताक अहमद ,सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार, वीरेन्द्र चौधरी, लहेरी थाना के सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार और पुलिस बल के जवान शामिल थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed