• November 20, 2025 6:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – राइफल-पिस्टल व कारतूस संग दो गिरफ्तार, जाने बदमाशों की योजना…

ByReporter Pranay Raj

Mar 31, 2024

राजा – 7903735887 

परवलपुर थाना पुलिस ने शिवनगर गांव में रविवार की अल सुबह छापेमारी कर एक राइफल, एक पिस्टल, एक कट्‌टा, 16 कारतूस बरामद करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्णा ने बताया कि शिवनगर के तरुण कुमार उर्फ भोला गोप के घर में कुछ अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। तड़के पुलिस ने घर को घेर लिया। घर से एकंगरसराय थाना क्षेत्र के भगवान बिगहा गांव के मथुरा गोप व शिवनगर-नदीपर निवासी संजू कुमार उर्फ बराहिल को गिरफ्तार किया गया। इनका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। इन दोनों के अलावा तरुण गोप के खिलाफ भी एफआईआर की गयी है। बड़े वारदात को अंजाम देने की मंशा से बदमाश हथियार लाए थे। छापेमारी में थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह, राहुल कुमार, त्रिपुरारी प्रसाद समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।