राज – 9334160742
गिरियक थाना पुलिस ने हैबतपुर मोड़ के पास कार्रवाई कर दहशत फैला रहे दो बदमाशों को दो कट्टा व चार कारतूस संग गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में सैदपुर निवासी रघुनंदन यादव का पुत्र बबलू कुमार और सुरेंद्र यादव का पुत्र निरंजन कुमार शामिल है। दोनों पर पूर्व से गिरियक थाना में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज था।
थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि दो बदमाश हथियार लेकर इलाके में दहशत फैलाने के फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बदमाशों ने कट्टा-कारतूस संग गिरफ्तार कर लिया।
पूर्व में दोनों बदमाश खराट मोड़ के पास गोलीबारी किया था। उक्त कांड फरार चल रहा था। आरोपियों को न्यायालय केसुपुर्द कर दिया गया।
छापेमारी में प्रशिक्षु दारोगा राहुल कुमार, जमादार विभाकर चौधरी, निशांत भूषण ज्ञानेंदू, सिपाही सूरज कुमार, प्रवीण कुमार और राजीव कुमार शामिल थे।

