न्यूज नालंदा – फर्जी पुलिस संग दो गिरफ्तार, महिला पर बना रहा था दबाव…
राज – 7903735887
बिहार थाना पुलिस ने फर्जी सिपाही व चोरी के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कहने पर बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर महिला को धमकी दे रहा था। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई की।
गिरफ्तार बदमाशों में फर्जी सिपाही शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के माउर गांव निवासी कुंवर यादव का पुत्र पप्पू कुमार और जमुई जिला के खड़गपुर निवासी सूर्यनारायण यादव का पुत्र चोरी का नामज आरोपित मनीष कुमार शामिल है।
फर्जी सिपाही गढ़पर स्थित सिद्धेश्वर प्रसाद के मकान में किराया पर रह रहा था। उसके कमरे से खाकी वर्दी, पैंट, बेल्ट, पप्पू के नाम का नेम प्लेट, टोपी, खाकी जैकेट, लोहा व लकड़ी काटने की आरी, एक मोबाइल, पुलिस की लाठी, एसडीपीओ सदर के नाम का फाइल समेत अन्य आपतिजनक सामान बरामद हुआ।
सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि निचली किला मोहल्ला में चंदन कुमार के घर में रहने वाली किराएदार तन्नू सिंहा ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिसमें उसी किराएदार मनीष कुमार व दो अज्ञात को आरोपित कर केस दर्ज कराया था।
मनीष अपने सहयोगी पप्पू के सहयोग से महिला को केस उठाने की धमकी दे रहा था। 26 जून को पप्पू पुलिस की वर्दी पहनकर महिला के घर जाकर केस उठाने का दबाव बना रहा था। जिसका फुटेज उनके घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। सूचना के बाद पुलिस फुटेज की जांच की तो महिला के घर जाने वाला सिपाही फर्जी पाया गया। जिसके बाद टीम गठित कर दोनों बदमाशों को पकड़ा गया। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी अजहरूद्ीन, दीपक कुमार, दारोगा गुलाम मुस्तफा, गणेश कुमार राय, आरक्षी सोनू कुमार, गोरव कुमार, सुरेंद्र कुमार शामिल थे।