• November 20, 2025 7:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आरपीएस स्कूल से 2.8 करोड़ गबन की आरोपी महिला संग दो गिरफ्तार, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Mar 24, 2023

राज- 7903735887 

बिहार थाना पुलिस 2.8 करोड़ रुपया गबन के आरोपित महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार आरोपियों में कागजी मोहल्ला निवासी सुदीप कुमार गांगुली और गढ़पर निवासी विश्वनाथ प्रसाद की पत्नी सिमरन कुमारी है। वर्तमान में महिला रहुई रोड में निजी स्कूल चलाती हैं। एक आरोपित दीपनगर के नवीनगर निवासी सुभाष प्रसाद उर्फ अमीत फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। 2 दिसंबर 2021 को आरपीएस स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

आरोपों में निदेशक ने बताया है कि तीनों आरोपित उनके स्कूल में काम करते थे। उनकी जिम्मेवारी फीस कलेक्शन कर, राशि को बैंक में जमाना कराने की थी। कोविड के कारण 2021 से ऑफ लाइन क्लास आरंभ हुआ। तब अभिभावक शिकायत करने आएं कि जिस अवधि का ट्यूशन फीस कार्यालय में जमा करा दिए है, उस माह का बिल फिर से भेजा जा रहा है। तब जांच में पता चला कि तीनों ने मोटी रकम का गबन कर लिया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महिला समेत दो गबन के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।