न्यूज नालंदा – चौकीदार को गोली मारने का दो आरोपित गिरफ्तार…
राज – 9334160742
रहुई थाना क्षेत्र के बजरंगी मोड़ के समीप 11 दिसम्बर की रात पीएनबी शाखा और जेवर दुकान में लूट का प्रयास कर रहे बदमाशों ने चौकीदार को गोली मार दी थी। एसआईटी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश झोझा पूर्व में पकड़ा गया था।
सदर डीएसपी-2 संजय जायसवाल ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही थी। गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के चैनपुरा निवासी सिराज और मिराज उर्फ घोचा शामिल। पूर्व में झोझा को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से बैंक के ग्रिल से तोड़ा ताला, घटना के समय पहने कपड़ा, हथियार व कारतूस बरामद हुआ था।
बदमाश बैंक व जेवर दुकान में लूट का प्रयास कर रहा था। उसी दौरान चौकीदारी अलखदेव पासवान बहादुरी का परिचय देते हुए बदमाशों से भीड़ गए। इस कारण बदमाश चौकीदार को गोली मारकर फरार हो गया था।
गिरफ्तार सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। वे लोग दस सालों से आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे थे। टीम में नूरसराय इंस्पेक्टर रमाशंकर सिंह, नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, दरोगा गुलाम मुस्तफा, रविंद्र कुमार, रोशन कुमार, गौरव कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।