• November 20, 2025 5:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – स्कूल संचालक सह रोटरी अध्यक्ष को गोली मारने का दो आरोपित धराया, जाने घटना का कारण…

ByReporter Pranay Raj

Jan 19, 2025

राज – 9334160742

दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव के पास एनएच किनारे पिछले 16 जनवरी को संत जोसफ स्कूल के प्रिंसिपल सह रोटरी तथागत के अध्यक्ष जोसेफ टीटी उर्फ बाबू का बदमाशों ने गोली मार दी थी। इस कांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में नगर थाना क्षेत्र के मिरदाद निवासी सैयद नजफ जफर अहमद उर्फ अयान और बड़ी दरगाह निवासी अरफिन कुदरत उर्फ साजी शामिल है।

दो साल पहले संचालक ने अनुशानहीनता के आरोप में एक छात्र को स्कूल से निकाल दिया था। उसी खुन्नस में उनकी हत्या का प्रयास किया गया। गिरफ्तार नजफ जफर, छात्र का मामा है। घटना में पांच बदमाशों की संलिप्तता उजागर हुई। फरार छात्र व अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है। बदमाशों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कार जब्त कर ली गई। मौके से एक कारतूस भी बरामद हुआ था।

एसपी भरत सोनी ने बताया कि दो साल पहले स्कूल से दसवीं के छात्र रियान को उसकी हरकत से परेशान होकर निकाल दिया गया था। जिसके बाद प्रतिशोध की भावना से वह बदला लेने की साजिश रचने लगा। 16 जनवरी को उसे जानकारी मिली कि संचालक बच्चों के साथ जमशेदपुर जा रहे हैं। तब उसने अपने मामा व अन्य सहयोगियों मदद से घटना को अंजाम दिया।

घटना की जांच के लिए गठित एसआईटी ने सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया कि कुल पांच अभियुक्तों ने इस वारदात को अंजाम दिया। फुटेज में स्पष्ट दिखा कि आरोपी मोटरसाइकिल और एक डिजायर कार से प्रिंसिपल का पीछा कर रहे थे।

पुलिस ने डिजायर कार को जब्त कर लिया है। फरार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 60 दिनों में चार्जशीट दाखिल कर आरोपियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी। दोनों को नगर थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के पास से पकड़ा गया।