राज – 9334160742
खुदागंज थाना क्षेत्र के वरदाहा गांव में दालान में सोए ट्रक के खलासी की अज्ञात बदमाशों ने घोंटकर हत्या कर दी। घटना रविवार की रात हुई। सोमवार की सुबह ग्रामीण दालान की ओर गए तो उनकी नजर खेत में पड़ी लाश पर गई। तब घटना का खुलासा हुआ। मृतक सुभाष चौरसिया का 25 वर्षीय पुत्र इशु कुमार है। घटना की सूचना पाकर डीएसपी, थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गए। एफएसएल टीम मौके से साक्ष्यों का नमूना एकत्र कर उसे जांच को ले गई। परिजन घटना के कारणों की जानकारी से इंकार कर रहे हैं। हत्यारा मृतक का मोबाइल ले गया।
डीएसपी ऋषिराज ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। सभी बिंदुओं पर घटना की जांच की जा रही है।

