• November 20, 2025 6:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ट्रक चालक-खलासी ने लाखों का माल किया गायब…

ByReporter Pranay Raj

Jan 13, 2022

सूरज – 7903735887 

लहेरी थाना अंतर्गत मंगला स्थान निवासी ट्रक मालिक मुकेश कुमार ने चालक-खलासी को आरोपित कर लाखों के सिलिकॉन पत्थर बेचने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित चालक थरथरीडीह निवासी भोला पासवान और खलासी सरमेरा निवासी राजकिशोर कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

वाहन मालिक ने बताया है कि चालक ने उन्हें फोन कर बताया था कि भूटान से ट्रक पर वह 25 टन सिलिकॉन पत्थर लोड किया है। जिसे छत्तीसगढ़ पहुंचाना है। 6 जनवरी को चालक ने फोन कर बताया कि रायगढ़ में बदमाशों ने पत्थर लूट लिया। जिसके बाद वाहन मालिक रायगढ़ पहुंचे। जहां चालक-खलासी ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने गिरियक थाना इलाके के एक रेस्टोरेंट मालिक को पत्थर बेच दी है।

थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि चालक-खलासी को गिरफ्तार कर पुलिस घटना की जांच में जुटी है। चोरी के माल खरीदने वालों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी।