न्यूज नालंदा – लापरवाही: ट्रायल हुआ कोवैक्सीन और दो किशोर भाइयों को दे दिया कोविशिल्ड…
सूरज – 7903735887
वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। किशोरों पर कोवैक्सिन का ट्रायल किया गया था। जबकि, स्वास्थ्य कर्मी ने दो किशोर भाइयों को कोविशिल्ड का टीका दे दिया। जिससे किशोर का परिवार चिंतित है। शहर के प्रोफेसर कॉलनी निवासी पियूष रंजन और आर्यन किरण को आईएमए हॉल में गलत वैक्सीन लगाया गया।
किशोरों ने बताया कि कोवैक्सीन की जगह उन्हें कोवीशील्ड का टीका दे दिया गया है। पूछने पर ऑपरेटर के द्वारा बताया कि कोविशिल्ड लेने से कोई परेशानी नहीं होगी। पिता प्रियरंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है। इसकी शिकायत करने वह सीएस कार्यालय गए तो बच्चों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया। फिर कहा गया कि परेशानी आने पर आपके घर मेडिकल टीम भेज दी जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी मिली है। टीका देने वाले कर्मी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। दरअसल जो पूर्व में टीका दे रही थी वह कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। उसी की जगह पर नए जीएनएम के द्वारा यह गलती हुई है। किशोर के परिजनों को आश्वस्त कर दिया गया है कि परेशानी होने पर 24 घंटे मेडिकल सेवा उनके लिए उपलब्ध करा दी जाएगी।