न्यूज नालंदा – डेंटल कॉलेज में मरीजों का इलाज शुरू, जानें सुविधाएं…
राज – 7903735887
410 करोड़ की लागत से रहुई प्रखंड के पैठना गांव स्थित राजकीय दंत चिकित्सा एंड अस्पताल में ओपीडी सेवा की शुरुआत 9 जनवरी से शुरू कर दी गई है ।पहले 37 लोगों ने अपना इलाज कराया | इसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के द्वारा बीते 12 दिसंबर को किया गया था। राजकीय डेंटल कॉलेज एंड अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ रणधीर कुमार ने बताया कि राजकीय दंत चिकित्सा एंड अस्पताल में सोमवार से ओपीडी की शुरुआत कर दी गई है। शुरुआती ओपीडी में सेवा में दंत चिकित्सा एवं सामान्य बीमारियों का इलाज शुरू किया गया है। इसके लिए दंत चिकित्सा एवं अस्पताल में डॉक्टर नर्स लैब टेक्नीशियन इन सभी की बहाली हो चुकी है। अभी तक इसमें 12 डेंटल सर्जन 20 जनरल फिजिशियन सर्जन आ चुके हैं। जो जनरल बीमारियों का भी इलाज करेंगे। वही इस डेंटल अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज यहां के सुविधाओं को देखकर गदगद दिखे और इलाज कराने के बाद सीएम नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना भी की। ग्रामीणों ने कहा कि यहां दांत से जुड़े अच्छे चिकित्सकों की बहाली की गई है अब यहां के ग्रामीणों को इलाज के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा।