न्यूज नालंदा – बरसात में संभलकर रखें कदम, डगर पर गेहुअन की फुफकार, मौत…
राज – 7903735887
बारिश का मौसम है साहब। घर से निकलने के बाद डगर पर संभलकर कदम रखें। अंधेरा हो तो टॉर्च की रोशनी कर लें। न जानें कहा गेहुअन मिल जाए। बरसात के आगमन के साथ ही जिले में सर्पदंश की घटना बढ़ गई है। शनिवार की रात दीपनगर थाना क्षेत्र के माजिदपुर गांव में गेहुअन के दंश से युवक की मौत हो गई। मृतक कपिल रविदास का 32 वर्षीय पुत्र श्रवण रविदास है।
मृतक का भाई जितेंद्र रविदास ने बताया कि भाई रात में सोया था। उसी दौरान उसे गेहुअन ने काट लिया। जिससे उसकी नींद खुल गई। टॉर्च की रोशनी में गेहुअन भागता दिखा। जिसे उनलोगों ने मार दिया। इसके बाद भाई को इलाज के लिए विम्स ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल आ गए। जहां दीपनगर थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराई।