• November 20, 2025 5:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा –  26 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, जाने कौन कहां गए…

ByReporter Pranay Raj

Dec 10, 2023

राज- 7903735887 

एसपी अशोक मिश्रा ने 26 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। जिन 26 पुलिस वालों का तबादला किया गया है। उसमें 16 दारोगा और 10 जमादार शामिल हैं। जो लंबे समय से थाना में तैनात थे। एसपी ने 24 घंटे के अंदर नवनियुक्त पदाधिकारियों को नवपदस्थापन के स्थान योगदान देने का आदेश दिया है।

कौन-कौन दारोगा बदले गए
* सोहसराय थाना के दारोगा सुनील कुमार सिंह को कतरीसराय थाना
* लहेरी थाना की दारोगा रेखा रानी को राजगीर थाना
* बिहार शरीफ महिला थाना के दारोगा शंकर प्रसाद सिंह को चंडी थाना
* भागन बिगहा ओपी के दारोगा कृष्ण कुमार राय को थरथरी थाना
* सरमेरा थाना के दारोगा सुरेश प्रसाद सिंह को सिलाव थाना
* सरमेरा थाना के दारोगा हरेंद्र कुमार सिंह को एकंगरसराय थाना
* हिलसा थाना से मंगल सिंह को बिहार थाना
* हिलसा थाना के दारोगा मिथिलेश कुमार सिंह को गिरियक थाना
* इसलामपुर थाना के जलधर मंडल को वेना थाना
* थरथरी थाना के दारोगा जवाहर राम को नालंदा थाना
* चंडी थाना के दारोगा राकेश कुमार रंजन को मानपुर थाना
* चंडी थाना के दारोगा अनिरुद्ध पांडेय को बिंद थाना
* एकंगरसराय थाना के सिद्धेश्वर राम को सरमेरा थाना
* नालंदा थाना के दारोगा मदन गोपाल सिंह को भागन बिगहा ओपी
*गिरियक थाना से दशरथ ओझा को हिलसा थाना
* चंडी थाना के दारोगा राम पुकार यादव को सरमेरा थाना

कौन-कौन जमादार बदले गए

* बिहार थाना के जमादार विष्णु विनायक कश्यप को चंडी थाना
* बिहार थाना में तैनात बलिराम यादव को इसलामपुर थाना
* नूरसराय थाना में तैनात उमेश गिरी को चंडी थाना
* रहुई थाना में तैनात अनिल कुमार को हिलसा थाना
* वेना थाना में तैनात बद्रीनाथ सिंह को नगरनौसा थाना
* बिंद थाना में तैनात उमेश पासवान को गिरियक थाना
* गणेश कुमार राय को नगर थाना भेज दिया गया है
* चंडी थाना से रामजीवन पासवान को गिरियक थाना
* सिलाव थाना से जमादार कमलेश कुमार को चंडी थाना
* गिरियक थाना के जमादार संजीव कुमार को रहुई थाना