न्यूज नालंदा – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स जोन में बच्चों को दिया गया प्रशिक्षण ….
आशीष – 7903735887
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर स्थित एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स जोन के द्वारा ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया | जिसमें लगभग 60 छात्र छात्रा और अभिभावक शामिल हुए I
इस मौके पर संस्था के संस्थापक सेन्सेइ राकेश राज ने बताया कि योग के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया I योग करोना जैसे वैश्विक महामारी से लड़ने में काफी कारगर साबित हुआ है I सभी लोगों को निरंतर योग का अभ्यास करना चाहिए I ताकि वह सदैव स्वास्थ्य एवं ऊर्जावान रहे I योग से शारीरिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास होते हैं इसीलिए खास करके बच्चों लोग थोड़ा समय निकाल कर योग अवश्य करें I
इसी संदर्भ में संस्था के सहायक प्रशिक्षका सेम्पई संध्या रानी ने बताई की योग से ना कि सिर्फ स्वास्थ्य होते हैं बल्कि शरीर को सुडौल बनाने में बौद्धिक रूप से विकास करने में योग काफी सहायता करता है इसीलिए खासतौर में सभी लड़कियों से अपील करती हूं कि वह प्रतिदिन योग का अभ्यास अवश्य करें I इस मौका पर सहायक के रूप में सेम्पई रिया भारती , मासूम प्रभाकर ,प्रियंका कुमारी एवं अंकिता राज ने सहयोग किया I