November 15, 2024

न्यूज नालंदा – डैफोडिल पब्लिक स्कूल में योग दिवस पर वर्चुअल मोड में दिया गया प्रशिक्षण ….

0

आशीष – 7903735887 

स्थानीय मंगलस्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल में योग दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच वर्चुअल योगा का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ रवि चंद्र कुमार ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है | यह दिमाग एवं शरीर के एकता का प्रतीक है, मनुष्य एवं प्राकृतिक के बीच समन्वय है, स्वास्थ्य एवं भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य योग के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ तनाव मुक्त जीवन भी प्रदान करना है। उपर्युक्त विषय को केंद्रित कर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं का सक्रिय रूप से प्रतिभागी बनाया। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक राकेश राज के द्धारा विद्यार्थियों के बीच योगा एवम प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया। जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं बौद्धिक स्तर को बनाए रखने में अति उपयोगी है, विकसित शरीर में ही विकसित दिमाग का उद्भव संभव है | आज के परिवेश को ध्यान में रखते हुए योग दिवस का आयोजन बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ किया | जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी शामिल हुए एवं लाभान्वित हुए। शारीरिक स्वास्थ्य संबधी अनेक आसनों को तन्मयता और शांति के साथ सहजतापूर्वक किया गया | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्या कुमारी ममता पांडेय , उमेश कुमार, निरंजन कुमार, अतुल अभिलाष, मरयम परवीन, सनोबर जहां, अखिलेश प्रसाद, अल्तमस खान, विजय कुमार वर्मा, मोनिका कुमारी अन्य शिक्षक की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed