• November 20, 2025 7:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मॉडलिंग में जलवा बिखेर रहे ऋषव के वेब सीरीज का ट्रेलर लांच…

ByReporter Pranay Raj

Jun 13, 2021

राज – 7903735887 

मॉडलिंग की दुनिया में देश भर में अपना जलवा मनवा चुके नालंदा के ऋषव कश्यप अब जल्द ही वेब सीरीज पर दिखेंगे। उनके वेब सीरीज का ट्रेलर लांच हो गया है। जल्द ही ऋषव वीआईएस इंटरटेलमेंट चैनल पर दिखेंगे।

ऋषव ने बताया कि वेब सीरीज दस दिनों का एपीसोड है। जिसमें विपरीत परिस्थितियों में दुर्गम पहाड़ियों पर टीम रहती है। चुनिंदा सहभागी एक्सट्रीम सरवाइवर के विजेता बनेंगे। सीरीज में होस्ट की भूमिका मशहूर एक्टर प्रिंस नरुला, कशिश ठाकुर, रोडीज ऋतु जैसे नामचीन कलाकारों ने निभाई है। इसके प्रोड्यूसर डिजाइनर विपीन अग्रवाल हैं। वेब सीरीज जुलाई अंत तक चैनल पर अपलोड कर दिया जाएगा। जिलेवासी युवा मॉडलर को बधाइयां दे रहे हैं।