• November 20, 2025 5:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – कट्‌टा सटा टोटो चालक से लूट, दो गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Oct 9, 2025

राज – 9334160742 

सरमेरा थाना अंतर्गत काजीचक गांव के समीप बदमाशों ने कट्‌टा सटाकर मारपीट करते हुए टोटो चालक से मोबाइल लूट लिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार बदमाशों में बढ़िया गांव निवासी अवधेश पासवान का पुत्र सहदेव कुमार और एक नाबालिग शामिल है। आरोपितों के पास से तीन मोबाइल जिसमें एक लूट का, कट्‌टा बरामद हुआ।


थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि लूट की सूचना के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई की। एक बदमाश को निरुद्ध कर दूसरे को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के पास से हथियार व लूट का मोबाइल बरामद हुआ।