राज – 9334160742
लहेरी थाना अंतर्गत भरावपर मोहल्ला में सोमवार को टोटो चालक ने महिला के पर्स व थैले की चोरी कर ली। पर्स में 1.23 लाख नगदी था। पीड़िता नगर थाना क्षेत्र के अम्बेर निवासी रंजीत कुमार की पत्नी ममता देवी हैं।
महिला ने बताया कि वह सोमवार को कमरूद्दीनगंज स्थित बंधन बैंक से 1.23 लाख की निकासी की। जहां से वह ई रिक्शा पर सवार होकर भरावपर पहुंची। भरावपर वह खरीदारी करने लगी। टोटो में थैला व पर्स था। मौका देख चालक टोटो लेकर फरार हो गया। पर्स में 1.23 लाख नगदी व अन्य सामान था। टोटो समीप के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। टोटो बिना नम्बर का था। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।

