• November 20, 2025 5:38 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – राजधानी से धराया जिला का टॉप टेन बदमाश….

ByReporter Pranay Raj

Jan 7, 2024

राज – 7903735887 

हिलसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के टॉप टेन सूची के बदमाश को पटना से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश हिलसा थाना के रानी बाग निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र जैलेन्दर कुमार उर्फ रोहित है। बदमाश के पास से कट्‌टा व दो कारतूस बरामद हुआ।

हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि जैलेंद्र कुमार आर्म्स एक्ट, पेट्रोल पंप डकैती केस में फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर पटना स्थित उसके आश्रयस्थल से उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उसकी निशानदेही पर उसके घर ग्राम रानी बाग से एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अवैध-हथियार कारतूस की बारामदगी के संबंध में अलग से हिलसा थाना में कांड दर्ज किया गया है। कुख्यात पर अलग-अलग थाना में दस केस दर्ज है। आठ केस हिलसा थाना में है। छापेमारी टीम में हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरवर, वीरेंद्र चौधरी, रजनीश कुमार, सुजीत कुमार समेत हिलसा थाना की पुलिस कर्मी शामिल थे।