• November 20, 2025 5:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा-आज के विधायक, चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं जनता को…

ByReporter Pranay Raj

Feb 5, 2020

न्यूज नालंदा रिपोर्टर ( 9334160742 )

इस्लामपुर स्थित दीपक उत्सव हॉल में बुधवार को पूर्व विधायक स्व. कृष्णबल्लभ प्रसाद की 19वीं पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धाजंलि सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक के.भी. सिंह के पुत्र सह पूर्व प्रत्याशी राकेश कुमार रौशन ने किया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक स्व. कृष्णबल्लभ प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर लोगो ने माल्यर्पणकर उन्हें याद किया। इस दौरान राजद प्रवक्ता सह हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव ने  दिवंगत श्री प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की। राकेश रौशन ने अपने पिता द्वारा किए कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि जब कृष्णबल्लभ सिह विधायक थे तो लोगो को परेशानी को समझने थे। आज हालत बदल गया है। लोग चुनाव जीतने के बाद आमजनता को रामभरोसे छोड़ दिया है।