December 23, 2024

न्यूज नालंदा – काल ने चार को लीला, महिला के परिजनों लगाया हत्या का आरोप…

0

राज – 9334160742 

चंडी थाना अंतर्गत बढ़ौना हॉल्ट के पास शुक्रवार की शाम ट्रेन से कटकर दिव्यांग युवक की मौत हो गई। मृतक थरथरी थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी अंबिका पसवान के 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार थे।

परिजन ने बताया कि युवक फतुहा से लौट रहा था। उसी दौरान ट्रेन से उतरने के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह गिर गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। शनिवार की सुबह पटरी पर शव मिला तब घटना का खुलासा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

उधर, एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बड़की धावा गांव में शुक्रवार की रात संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत हो गई। मायके के परिजन दहेज के लिए गला दबाकर हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। मृतका मोहित पासवान की 20 वर्षीया पत्नी नीतू कुमारी एक बच्चे की मां थीं। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

इसी तरह बेन थाना अंतर्गत अरावां गांव में पानी भरे पइन में डूबकर शुक्रवार की रात एक युवक की मौत हो गई। मृतक स्व. परमेश्वर मांझी का 35 वर्षीय पुत्र नौलख मांझी थे। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
वहीं, गिरियक थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के समीप शनिवार को ट्रैक्टर के डाला से दबकर युवक की मौत हो गई। मृतक गिरियक के मानपुर निवासी अख्तर मियां के 32 वर्षीय पुत्र असलम आलम थे। थानाध्यक्ष सकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि वाहन जब्त कर लिया गया। पोस्टमर्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी तरह हिलसा थाना क्षेत्र के भट्‌ट बिगहा गांव के पास गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए युवक की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। मृतक मल बिगहा निवासी स्व. रमेश प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र नरेश प्रसाद थे। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed