• November 20, 2025 6:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – इमारती लकड़ी जब्त, जाने वन विभाग की कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

May 10, 2024

राज – 7903735557 

वन प्रमंडल के अधिकारियों ने गुप्त सूचना पर लहेरी थाना इलाके का बड़ी पहाड़ी मोहल्ला में कार्रवाई करते हुए जुगाड़ गाड़ी पर लोड सागवान की लकड़ी को बरामद किया है।

वन क्षेत्र अधिकारी ऋषिकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर हिरण्य पर्वत पर जाने वाली मार्ग में कार्रवाई की गई है । हालांकि अधिकारी को देखते ही चालक मौके से फरार हो गया । जुगाड़ गाड़ी को जप्त करते हुए कार्यालय में रखा गया है । लकड़ी की बाजार में करीब 50 हजार से अधिक कीमत होगी । इस मामले में न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया है। टीम में जयप्रकाश के अलावा  के कई अन्य पदाधिकरी मौजूद थे |