• November 20, 2025 6:35 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हरे राम-हरे कृष्ण के जयघोष से गूंजा टिकुलीपर मोहल्ला ….

ByReporter Pranay Raj

Aug 19, 2021

बॉबी सिंह – 7903735887 

बिहारशरीफ के टिकुलपर मोहल्ले के कोयरी टोला महादेव स्थान में  24 घंटे का अखंड कीर्तन भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया । हरे राम-हरे कृष्ण के जयघोष से पूरा मोहल्ला गूंजता रहा । हर तरफ भक्ति का माहौल रहा । पुरुषों के साथ महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। युवाओं में गजब का उत्साह है। आयोजक सिंटू कुमार ने बताया कि समाज में सुख-शांति और कोरोना से मुक्ति के लिए अनुष्ठान सभी लोगों के सहयोग से रहा है। हमारे पूर्वजो का मनाना है कि इस अखंड पाठ से मोहल्ले में सुख एवं शांति बनी रहती है | इस कारण हर साल इसका आयोजन किया जाता है | मौके पर फकीराचंद प्रसाद , उदय कुमार , सुनील कुमार , जीतू कुमार , मनोज कुमार , सोनू कुमार , राजा कुमार , प्रभात कुमार , विकु कुमार , सूरज कुमार , मुन्ना कुमार , सिम्पू कुमार , उपेंद्र कुमार ने सहयोग किया |