• November 20, 2025 7:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – देश विरोधी कार्यों में फंडिंग करने वालों पर कस रहा शिकंजा, एनआईए ने एसडीपीआई नेताओं के घर की रेड …..

ByReporter Pranay Raj

Jul 28, 2022

राज – 7903735887 

देश विरोधी कार्यों में फंडिंग करने वालों पर एनआईए शिकंजा कसने की कार्रवाई में जुट गई है। पटना के फुलवारी शरीफ टेरर माॅड्यूल में गुरुवार को एजेंसी की टीम ने एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष समेत तीन नेताओं के घर छापेमारी कर घर की गहन तलाशी ली।

तलाशी के दौरान मोबाइल, पासपोर्ट व कई दस्तावेज जब्त कर टीम अपने साथ ले गई। टीम सोहसराय और बिहार थाना इलाके में करीब 6 घंटा कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस पदाधिकारी पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों के साथर मौजूद थे। छापेमारी बिहार थाना के गढ़पर एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष सिराज कादिरी, कटरापर नदी मोड़ निवासी मो. असगर अली और सोहसराय के महुआ टोला निवासी मो. फैज के घर हुई। सभी एसडीपीआई के सदस्य बताए जा रहे हैं।

छापेमारी एनआईए के डीएसपी मो. नैयर के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के बाद टीम बिना गिरफ्तारी के लौट गई। छापेमारी के मौके पर नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।