• November 20, 2025 6:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चेहरे पर गर्म छोला फेंक सरकारी कर्मी से 33 हजार किया गायब…

ByReporter Pranay Raj

Jan 11, 2022

रोहित – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के समाहरणालय गेट के पास सक्रिय बदमाशों ने सोमवार को सरकारी कर्मी के चेहरा पर गर्म छोला फेंक, उनका बैग काट 33 हजार रुपया गायब कर दिया दिया। पीड़ित दिनेश कुमार पांडेय राजगीर एसडीओ कार्यालय के बड़ा बाबू हैं।
पीड़ित ने बताया कि वह एसबीआई मुख्य शाखा से रुपए की निकासी किए थे। 200 और 100 का नोट उन्हें मिला। इस कारण रुपए को बैग में रखकर वह समाहरणालय आ रहे थे। समाहरणालय गेट के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके चेहरे पर गर्म छोला फेंक दिया। मास्क व चश्मा पहने होने के कारण उनका चेहरा झुलसने से बच गया। बैग को सड़क किनारे रख वह चेहरा साफ कर रहे थे। उसी दौरान समाहरणालय गेट पर तैनात गार्ड ने बताया कि आपका बैग तो कटा है। बैग से रुपए के बंडल गायब थे। कुछ जरूरी कागजात जमा करने वह समाहरणालय गए थे। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी।