न्यूज नालंदा – तीन सड़क लुटेरा हथियार-कारतूस संग गिरफ्तार, जाने घटना…
राज – 9334160742
कल्याण बिगहा थाना पुलिस ने लूट के मोबाइल संग तीन सड़क लुटेराें को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सबनहुआ निवासी बादल कुमार, राजेश कुमार और एक नाबालिग शामिल है। बदमाशों के पास से लूट का मोबाइल, घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई।
डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि 6 जनवरी को कल्याण बिगहा थाना इलाके में तीन बाइक पर सवार बदमाशों राहगीर से मोबाइल लूट लिया था। तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस ने घटना में संलिप्त बदमाशों का पहचान किया। जिसके बाद नाबालिग समेत तीन को पकड़ा गया। पूछताछ के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
इसी तरह हरनौत थाना पुलिस ने कट्टा व सात कारतूस संग बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित मुढ़ारी गांव निवासी रौशन कुमार है।
हरनौत थानाध्यक्ष अबू तालिब अंसारी ने बताया कि बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था। उसी दौरान पकड़ा गया। बदमाश के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।