न्यूज नालंदा – कट्टा-कारतूस संग तीन लुटेरा धराया, जाने लहेरी पुलिस की कार्रवाई…
राज – 9334160742
लहेरी थाना पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने 25 दिसंबर को नालंदा कॉलनी स्थित एक घर में लूटपाट किया था। गिरफ्तार बदमाशों में नूरसराय थाना क्षेत्र के संगतपर पासी टोला निवासी नगीना चौधरी का पुत्र रोहित राज उर्फ बुटी, अम्बा नगर निवासी स्व. बालकिशुन चौधरी का पुत्र दिलीप चौधरी, साहासराय निवासी मो. सलाउद्दीन का पुत्र मो. एजाज उर्फ मोती है शामिल है।
लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि बुधवार रामचंद्रपुर नालंदा कॉलोनी निवासी राहुल कुमार के घर बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। लुटेरे जेवर व की-पैड मोबाइल लूटकर ले गया था। तकनीक का इस्तेमाल कर 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर लिया गया। तीन बदमाशों को एक कट्टा, 5 कारतूस, लूटी मोबाइल व घटना में इस्तेमाल बाइक संग गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी में लहेरी थाला के पदाधिकारी के अलावा नगर थाना की पुलिस व डीआईयू के अधिकारी शामिल थे।