• November 20, 2025 7:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -दीपनगर थानाध्यक्ष के हत्थे चढ़ा तीन लुटेरा, जानें करतूत ….

ByReporter Pranay Raj

Sep 3, 2022

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना की पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनके पास से लूटे गये मोबाइल के साथ बाइक व हथियार भी बरामद किये गये हैं। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि सिलाव थाना क्षेत्र के भुईवाड़ा गांव निवासी रौशन उर्फ मोहन को पकड़ा गया है। वह अभी बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में रहता है। उसके साथ विजवनपर गांव के राजबल्लभ कुमार व औंगारी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अंशु कुमार उर्फ सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से देसी कट्टा व तीन गोलियां भी बरामद की गयी है। इनलोगों पर 27 अगस्त को निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के पास स्कूटी सवार से लूटपाट करने का आरोप है। छापेमारी में थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, अभिषेक प्रताप सिंह, आलोक कुमार व पुलिस के जवान शामिल थे।