न्यूज नालंदा – पिता-पुत्र समेत तीन कुख्यात धराया, बदमाश की करतूत जान हो जायेंगे हैरान…
राज – 7903735887
नालंदा पुलिस ने गुरुवार की देर शाम तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मानपुर थाना पुलिस हत्यारोपी पिता-पुत्र और नूरसराय पुलिस जदयू नेता से रंगदारी मांगने के आरोपित को गिरफ्तार की।
मानपुर में गिरफ्तार हुआ बदमाश अलौदिया गांव निवासी रामबहाल सिंह का पुत्र संजय सिंह और उसका पुत्र सुशांत सिंह है। दोनों थाना के टॉप टेन सूची के बदमाशों में शामिल है। आरोपियों ने 19 जनवरी को गोली मारकर विकास उर्फ मुस्कान की हत्या कर दी थी। मिट्टी काटने के विरोध पर घटना को अंजाम दिया था। सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि गुप्त सूचना पर आरोपी पिता-पुत्र को पकड़ा गया। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष मुकेश शर्मा समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
हथियार व ब्राउन शुगर संग कुख्यात धराया
इसी तरह नूरसराय थाना पुलिस ने गोसाई बिगहा गांव के खंधा में छापेमारी कर जदयू नेता से 5 लाख रंगदारी मांगने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश सहयोगियों के साथ अपराध की योजना बना रहा था। उसी दौरान घेराबंदी कर पुलिस छापेमारी की।आरोपित मौके से भाग खड़ा हुआ। जिसे खदेड़कर पुलिस पकड़ी। उसका अन्य सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी करते हुए हमला भी किया। गिरफ्तार बदमाश प्रह्लाद नगर गांव निवासी चौथी चौहान का पुत्र भरत चौहान है। उसके पास से एक कट्टा, दो कारतूस, पांच खोखा और 53 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ।
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष कुणाल चन्द्र सिंह, मुकेश श्रीवास्तव , डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार सिंह, दारोगा मुरली मनोहर अजाद समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।
सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि बदमाश पर नूरसराय थाना में 9 केस दर्ज है। रंगदारी मांगने के केस में फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सूचना पर पकड़ा गया।