राज – 9334160742
थरथरी थाना क्षेत्र के अदलचक गांव में शिक्षक की लाश गिराने पहुंचे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। मारपीट के बाद बदमाशों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
बदमाशों के पास से दो कट्टा व कुछ कारतूस बरामद हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि तीनों सुपारी किलर है। मोटी रकम लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र कुमार निराला की हत्या करने पहुंचा था।
हनुमान मंदिर के पास बदमाश शिक्षक पर कट्टा ताने था। उसी दौरान उन्हें ग्रामीणों दबोच लिया। शिक्षक पर पूर्व में भी फायरिंग हुई थी। जिसमें वह बाल बाल बचे थे। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

