• November 20, 2025 5:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – पटना से तीन बदमाश गिरफ्तार, किया था 13 लाख की…

ByReporter Pranay Raj

May 5, 2025

राज – 9334160742 

दीपनगर थाना पुलिस ने 13 लाख की चीनी चोरी के केस में पटना में छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी हुई 600 बोरी चीनी में 55 बोरी बरामद कर ली गई। डीएसपी मो. नुरुल हक ने बताया कि बिहार थाना क्षेत्र के बिचली खंदक मोहल्ला निवासी, स्वर्गीय मुंशी साह के पुत्र एवं व्यवसायी सत्येंद्र कुमार द्वारा दीपनगर थाना में दर्ज कराई गई थी। व्यवसायी गोपालगंज से 600 बोरी चीनी ट्रक (नं. BR 28 GA 9700) पर लोड करवाया था। जिसकी कुल कीमत 12,88,665 रुपये थी। ट्रक 24 अप्रैल को गोपालगंज से रवाना हुआ था और 25 अप्रैल को चालक ने फतुहा पहुंचने की जानकारी दी थी।

इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया और अगली सुबह ट्रक बिहारशरीफ के मामू भगीना मोड़ पर खाली अवस्था में पाया गया।
पुलिस ने तकनीकी जांच के माध्यम से प्राथमिक स्तर पर ही ट्रक चालक की संलिप्तता की पुष्टि कर ली थी। इसके बाद 3 मई की रात से विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसके तहत पटना से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में खाजेकला थाना क्षेत्र के दुल्ली घाट निवासी सत्यप्रकाश राय, आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड निवासी प्रदीप कुमार तथा गुलजारबाग, चैलीटॉड निवासी राकेश कुमार शामिल है। राकेश कुमार, पटना के एक गल्ला व्यवसायी गोलू कुमार का भाई है। चालक के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया। फरार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।