न्यूज नालंदा – एक साथ उठी तीन अर्थियां, मचा कोहराम ,जानें मामला ….
राजा – 7903735887
राजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत विस्थापित इलाके के कहुआरा मोड़ पर सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार कूल 3 लोगों में 1 युवक समेत 2 किशोरो की मौत हो गई। दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक की मौत आज पटना में इलाज के दौरान हो गया।
मृतकों में थाना क्षेत्र के रामहरि पिंड गांव निवासी बिहारी चंद्रवंशी का 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, उमेश राजवंशी का 17 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार जबकि सतेंद्र राजवंशी का 15 वर्षीय पुत्र दुलारचंद कुमार शामिल है
घटना के संबंध बताया जाता है कि तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर आयुध फैक्ट्री के तरफ से बीती शाम अपने घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात ट्रक ने चकमा दे दिया। जिससे 1 युवक समेत 2 किशोर पुल के नीचे जा गिरे। जिसमें 1 युवक और 1 किशोर आदित्य कुमार और रंजन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इलाज के क्रम में रोशन कुमार का पटना में आज मौत हो गई है। तीनों लोग आयुध फैक्ट्री के बगल के बागवानी में मजदूरी का काम करता था। काम खत्म होने के बाद बाइक पर सवार हो अपने घर लौट रहा था।
इधर घटना की सूचना मिलते हैं गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के चित्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।
सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। राजगीर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि कहुआरा मोड़ के पास घटना हुई है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है एवं अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।