November 15, 2024

न्यूज नालंदा – करंट से आरएमपी समेत तीन की गई जान, जानें घटना…

0

राज – 7903735887 

जिले में करंट से मौत का सिलसिला जारी है। तेलमर थाना अंतर्गत चिड़ैयापर गांव में शनिवार को रास्ते में गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर करंट से आरएमपी की मौत हो गई। मृतक रामप्रीत ठाकुर के 36 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार हैं। अधेड़ बालू डिपो के पास सड़क किनारे पेशाब कर रहे थे। उसी दौरान पूर्व से गिरे तार के संपर्क में आकर हादसा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी तरह करायपरसुराय थाना क्षेत्र के फूल्लीपर गांव में शुक्रवार की शाम करंट से 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक उपद्री बिंद का पुत्र मुकेश कुमार है। घटना के बाद परिजन हंगामा करने लगें।

परिवार ने बताया कि खेत पटवन के लिए किसानों ने नंगा बिजली का तार बिछाया था। खेलने के दौरान बच्चा तार के सपंर्क में आ गया। जिससे करंट से उसकी मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। लिखित शिकायत मिलने पर दोषियों पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी।

वहीं, खुदागंज थाना अंतर्गत बेगमपुर गांव में शनिवार को करंट से किसान की मौत हो गई। मृतक अर्जुन प्रसाद के 54 वर्षीय पुत्र विजेंद्र प्रसाद हैं। घटना की सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर उसे, पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed