न्यूज नालंदा – कर्मा पूजा के लिए मिट्टी लाने में सगी बहन समेत तीन की गई जान ….
राज – 7903735887
जिले के अलग-अलग थाना इलाके में मंगलवार को कर्मा पूजा के लिए मिट्टी और झाड़ लाने के दौरान पानी भरे पईन में डूबकर सगी बहन समेत तीन की जान चली गई। नगरनौसा के मोनियमपुर गांव के पंचखुरवा खंधा में पईन में डूबकर सगी बहनों मौत हुई।मृतका रामसूचित यादव की 14 वर्षीया बेटी रानी कुमारी और 12 साल की लवली कुमारी है। पुलिस शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।
परिवार ने बताया कि दोनों बहनें कर्मा पूजा के लिए पईन किनारे से मिट्टी व झाड़ लाने गई थीं। उसी दौरान पैर फिसलने दोनों पई में गिर गई। जहां डूबकर उनकी मौत हो गई। मृतका तीन बहनों में बड़ी और मंझोली है। उसके दो भाई भी हैं। जिनकी दीघार्यु के लिए बहनों ने कर्मा किया था। थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
उधर, नूरसराय के पथरौरा गांव में पानी भरे पईन में डूबकर बच्चे की मौत हो गई। मृतक स्व. जागेश्वर जमादार का 10 वर्षीय पुत्र लोकनाथ कुमार है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। परिजन ने बताया कि बच्चा अपने दोस्तों के साथ कर्मा पूजा के लिए पईन किनारे मिट्टी लाने गया था। मिट्टी इकट्ठा कर बच्चा हाथ धोने पईन में गया। उसी दौरान पैर फिसलने से वह पईन में गिरकर डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद गांव में परिवार की चीत्कार गूंजने लगी। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।