• November 20, 2025 8:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बच्ची समेत तीन की गई जान, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jan 27, 2023

सौरभ – 7903735887 

इसलामपुर थाना क्षेत्र रूपनचक गांव के समीप पिकअप की टक्कर से दिलचंद कुमार की 3 साल की पुत्री पार्वती कुमारी की जान चली गई। पिता ने बच्ची स्कूल से सरस्वती पूजा कर घर लौट रही थी। उसी दौरान घटना हुई।
इसी तरह राजगीर रोड में रेलवे क्रॉसिंग के समीप पिकअप पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक मैदीकला गांव निवासी बाढ़ो यादव का 25 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव है। चालक, गाड़ी पर अखबार ढोने का काम करता था।
इसी तरह चंडी थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव के समीप गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बसंत सिंह की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अधेड़ पटना में भूंजा बेचकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे।
शादी समारोह में शामिल होने वह आए थे। रात में बारातियों के स्वागत के लिए वह मगध कॉलेज के समीप जा रहे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।