November 15, 2024

न्यूज नालंदा – युवती समेत तीन की गई जान, जानें घटना…

0

राज – 7903735887 

नालंदा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास शुक्रवार की शाम, सैर करने निकले युवक की ई रिक्शा की टक्कर से मौत हो गई। जबकि, उसका दो दोस्त जख्मी हो गया। मृतक जगदीश प्रसाद का 34 वर्षीय पुत्र साहेब कुमार है। युवक की मौत देर रात इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई। गंभीर रूप से जख्मी जितेंद्र कुमार विम्स में इलाजरत है। वहीं, मामूली रूप से जख्मी मनोज साव का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया।

भाई सुबोध कुमार ने बताया कि शाम में उनका भाई दो दोस्तों के साथ घूमने निकला था। लौटने के दौरान गणेश चिमनी के समीप सिलाव की ओर से आ रही ई रिक्शा तीनों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। विम्स से पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। साहेब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हुए खेती में परिवार का सहयोग करता था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन की चीख पुकार गांव में गूंजने लगी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। वाहन जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसी तरह दीपनगर थाना अंतर्गत कोरई गांव के पास शुक्रवार की शाम सिर पर घास लिए सड़क पार कर रहे किसान की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई। मृतक कोरई गांव निवासी सेवक यादव के 45 वर्षीय पुत्र बिनेश प्रसाद यादव हैं। किसान की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि परिजन के बयान पर अज्ञात वाहन पर केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज के समीप राजगीर-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग पर शनिवार को अज्ञात वाहन से कुचलकर युवती की मौत हो गई। घंटों बाद मृतका की पहचान सिलाव के कड़ाह गांव निवासी अब्दुल रफीक की पुत्री तरन्नूम खातून के रूप में की गई। मृतका मानिसक रोगी बताई जा रही है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अज्ञात वाहन पर केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed