• November 20, 2025 6:37 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में तीन की गई जान, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Aug 20, 2021

रोहित  – 7903735887 

नालंदा थाना क्षेत्र के सारिचलक मोड़ के पास गुरुवार की रात युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक झारखंड के देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के घोलास गांव निवासी अवधेश सिंह का पुत्र ललन कुमार है। ग्रामीणो ंने बताया कि पत्नी के मायके से लौटने से इंकार करने से आहत हो युवक ने आत्महत्या कर ली।

इसी तरह थरथरी में सिपाही भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे युवक की मौत शुक्रवार को अचानक हो गई। मृतक भतहर गांव निवासी संतोष पांडेय के पुत्र गणेश पांडेय है। युवक दोस्तों के साथ भतहर-थरथरी मार्ग पर दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा था। रास्ते में वह रुककर जमीन पर लेट गया। दोस्त उसे इलाज के लिए अस्पताल लाएं। जहां से सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। उधर, चंडी थाना क्षेत्र के गोसांई मठ के समीप गुरुवार को ऑटो पलटने से युवक की मौत हो गई। जबकि, उसका साला जख्मी हो गया। मृतक मिल्कीपर गांव निवासी रामप्रीत पासवान हैं। जख्मी पंकज को इलाज के लिए हरनौत अस्पताल लाया गया।