November 15, 2024

न्यूज नालंदा – 24 घंटे में तीन की हत्या , पुलिस की चौकसी पर सवालिया निशानं

0

राज – 7903735887 

हत्या 01 –

एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एकंगरसराय-हिलसा मार्ग पर दिन दहाड़े रामभवन गांव के पास बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसकी स्कूटी रुकवायी और गोली मारकर भाग निकले। मृतक की पहचान जहानाबाद जिला के घोसी थाना क्षेत्र स्थित बेलई गांव निवासी जानकी प्रसाद के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी है।

लोगों ने बताया कि स्कूटी सवार युवक हिलसा से एकंगरसराय की ओर जा रहा था। उसी समय सामने से आ रही बाइक पर सवार बदमाशों ने उसकी गाड़ी रुकवायी और गोली मार दी। गोली लगते ही युवक स्कूटी समेत सड़क पर गिर गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन की मानें तो एक साल पूर्व युवक की शादी हुई थी। उसके बाद ही ससुराली परिवार के साथ उसका विवाद चल रहा था।

हत्या 02

बिन्द थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में  गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। मृतक राजबल्लभ यादव का 23 वर्षीय पुत्र गोल्डेन कुमार है। वह लड़ाई में बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसे गोली मार दी। गोली मारने का आरोप सारे थाना क्षेत्र बड़ेपुर गांव निवासी अनुज कुमार पर लगाया जा रहा है। अनुज, गोल्डेन का बहनोई है।

ग्रामीणों की माने तो अनुज अपनी ससुराल आया हुआ था। वहां से घर लौटने के दौरान टेम्पो चालक से उसका झगड़ा हो गया। कहासुनी के बाद वह बड़ेपुर चला गया और वहां से हथियार लेकर वापस मकनपुर पहुंच गया। वह टेम्पो चालक से फिर से झगड़ा करने लगा। गोल्डेन बीच बचाव करने के लिए पहुंचा और अपने बहनोई को पकड़कर हटाने लगा। इसी दौरान पिस्तौल से गोली चली और उसके सीने में लग गयी। परिजन उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ ले गये। वहां उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

हत्या 03

गोकुलपुर ओपी के खरथुआ गांव के खंधा से विधवा की हत्या कर शव को खंधा में फेंके जाने का मामला सामने आने आया है । मृतक की पहचान स्व धनजू यादव की पत्नी ममता देवी है । नूरसराय थाना क्षेत्र के बृजपुर निवासी मृतक के भाई श्रवण यादव ने बताया कि 2013 में पानी में डूबकर उसके पति की मौत हो गयी है । करीब 10 साल का एक पुत्र है । उसके संपति हड़पने के लिए भैसुर फेंकन यादव उसकी पत्नी व पुत्र ने मिलकर उसकी हत्या कर शव को खंधा में फेंक दिया था । सूचना मिलने पर हमलोग जब घर पहुंचे तो घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था । इसके बाद पुलिस की मदद से शव को खंधा से बरामद किया । पूर्व में भी कई बार उनलोगों ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया था । थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि महिला हत्या हुई है या अन्य कारणों से उसकी मौत हुई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा । शव का पोस्टमार्टम करा कर मायके वालों को सौंप दी गयी है । अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है । आवेदन मिलने पर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed