• November 20, 2025 6:37 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दो युवक समेत तीन की मौत, एक के परिजन लगा रहे हत्या का अरोप…

ByReporter Pranay Raj

Jun 27, 2024

सूरज – 7903735887 

अस्थावां थाना अंतर्गत कटहरी गांव में एक माह पहले छत से गिरकर जख्मी हुए युवक की इलाज के दौरान बुधवार की रात मौत हो गई। मृतक स्व. कृष्णा चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र अन्नू चौधरी है।

परिवार ने बताया कि रंजिश में एक माह पहले युवक को छत से नीचे फेंक दिया गया था। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। लिखित शिकायत मिलने पर जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई होगी।

उधर, राजगीर थाना क्षेत्र के विस्थापित नगर के पास गुरुवार को को साइकिल सवार को बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक नवादा जिला के सिरदल्ला थाना क्षेत्र के प्राणपुरा गांव निवासी स्व. रामनाथ राजवंशी का 23 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

वहीं, लहेरी थाना पुलिस ने कोहनासराय से लोगों की सूचना पर बंद कमरे का दरवाजा तोड़ अधेड़ का सड़ा शव बरामद किया। मृतक सूफी नगर निवासी स्व. इस्माइल का 45 पुत्र अशरफ है। मृतक की भाभी ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद अशरफ किराया के कमरे में अकेले रहता था। कमरे से बदबू आने पर उसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस दरवाजा तोड़कर शव बरामद की। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।