• November 20, 2025 7:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में किशोरी समेत तीन की गई जान, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Aug 20, 2023

आनंद – 7903735887 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में रविवार को किशोरी समेत तीन लोगों की जान चली गई। नूरसराय थाना क्षेत्र के अजयपुर गांव में शौच गए युवक की करंट से मौत हो गई। मृतक शिवनंदन प्रसाद का 34 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार है। परिवार ने बताया कि युवक पानी भरे गड्‌ढ़े के पास शौच के लिए गया था। गड्‌ढ़ा में पूर्व से बिजली तार टूटकर गिरा। जिसके संपर्क में आकर युवक की करंट से मौत हो गई।
इसी तरह सोहसराय थाना क्षेत्र के आशा नगर मोहल्ला में रविवार को किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रॉन्ग नम्बर से बात करने के कारण पिता ने फटकार लगाते हुए बेटी का मोबाइल छीन लिया था। जिससे आहत हो किशोरी ने जान दे दी। मृतका किराना दुकानदार राजकुमार की 16 वर्षीया पुत्री सलोनी कुमारी 10वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजमणि ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। परिजन के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।
वहीं, औंगारी थाना अंतर्गत औंगारी सूर्य सरोवर में नहाने के दौरान रविवार दो किशोर डूब गया। जिससे एक किशोर की मौत हो गई। जबकि, एक को ग्रामीणों ने बचा लिया। मृतक रसीसा गांव निवासी विनय पासवान का 14 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है। वहीं, तेल्हाड़ा के चंदापुर निवासी स्व. एमपी कुमार का 16 वर्षीय पुत्र शाहिल कुमार एकंगरसराय अस्पताल में इलाजरत है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। औंगारी थानाध्यक्ष अनिता कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।