• November 20, 2025 7:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एक की जान बचाने में पिता-पुत्री समेत तीन की हो गई दर्दनाक मौत, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jul 24, 2023

राज – 7903735887 

खुदागंज थाना क्षेत्र के महमूदा पुल के समीप सोमवार की सुबह बाइक सवार को बचाने में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क पर कई पलटनिया खा गई। घटना में पिता-पुत्री समेत तीन मौके पर जान चली गई। जबकि, चार सवार जख्मी हो गए।

मृतकों में एकंगरसराय के ऊपरी बाजार निवासी शंकर कुमार उनकी 5 साल की पुत्री लक्ष्मी कुमारी, शंकर कुमार की सास जहानाबाद के ओकरी थाना क्षेत्र के अरहेट दौलतपुर निवासी राधा रानी देवी शामिल हैं। घटना के बाद सड़क पर मृतकों की क्षत विक्षत लाशें बिखर गई। जिससे स्वत: जाम लग गया। स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग एकंगरसराय के ऊपरी बाजार मोहल्ले से मलमास मेला में स्नान करने के लिए राजगीर जा रहे थे। उसी बाइक सवार बीच में आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना की जानकारी मिलते ही खुदागंज थानाध्यक्ष बब्बन कुमार  मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिए। जहां से गंभीर रूप से जख्मी चालक को पटना रेफर कर दिया गया।