न्यूज नालंदा – 12 लोगों के हत्या के केस में पटना से डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार …..
राज – 7903735887
जहरीली शराब से एक दर्जन मौत में सोहसराय थाना में एक केस हत्या का दर्ज किया गया था। उक्त केस की जांच के दौरान एसआईटी ने पटना के होम्योपैथिक डॉक्टर समेत तीन अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। छोटी पहाड़ी में जहरीली शराब निर्माण में होम्योपैथिक दवा मिलाई गई थी। पूर्व में गिरफ्तार हुए सप्लायरों की निशानदेही पर तीन की गिरफ्तारी हुई। एक आरोपी होम्यौपैथिक दवा कंपनी बीआरएल का बिहार-झारखंड का जोनल सेल्स मैनेजर है। पुलिस आरोपियों के पास से दो कार, एक बाइक, तीन मोबाइल और एक कार्टन डायलूसन दवा बरामद की।
इनकी हुई गिरफ्तारी
बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के चांदपाली निवासी दवा कंपनी का जोनल मैनेजर राम बिहारी सिंह का पुत्र संजय सिंह, पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी सूचित महतों का पुत्र मुकेश महतो, पटना के खालेकला थाना क्षेत्र के लोदी कटरा निवासी परमेश्वर प्रसाद सिंह का डॉ. बिंदू सिंह है जो पेशे से होम्योपैथिक चिकित्सक हैं ।
सरगना की तलाश जारी
सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि दर्ज 302 धारा के केस में तीन अप्राथमिकी अभियुक्तों को पकड़ा गया। जिस शराब से मौत हुई। उसके निर्माण में होम्योपैथ दवा का इस्तेमाल हुआ था। पूर्व में गिरफ्तार सप्लायर से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की गई। दर्ज हत्या के केस में कुल 15 आरोपियों की गिरफ्तारी हाे चुकी है। पुलिस मुख्य सप्लायर की तलाश में जुटी है।