न्यूज नालंदा – सीआरपीएफ इंस्पेक्टर समेत तीन की मौत, जाने कैसे गई जान…
राज – 9334160742
राजगीर थाना अंतर्गत सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में छत से गिरकर इंस्पेक्टर की मौत हो गई। मृतक राजस्थान के चौसा निवासी हरफुल सिंह के 58 वर्षीय पुत्र समय सिंह थे। अधिकारी की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान विम्स में हुई।
राजगीर थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि बुधवार को अधिकारी छत से गिरकर जख्मी हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी विम्स में मौत हो गई। पावापुरी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।
इसी तरह चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार के समीप स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत हो गई। जबकि, चचेरा भाई जख्मी हो गया। मृतक महकार के दरियापुर गांव निवासी रामबालक ठाकुर का 20 वर्षीय पुत्र समीर कुमार उर्फ छोटे है। जख्मी चचेरे भाई चिक्कू कुमार को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से उसे विम्स रेफर कर दिया गया।
वहीं, दीपनगर थाना अंतर्गत सकरौल गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गई। मृतका स्व. किशोरी साहू की 50 वर्षीया पत्नी श्यामा देवी थीं। महिला खेत से काम कर घर लौट रही थी। उसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी जान चली गई।
थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी।