न्यूज नालंदा – व्यवसायी समेत तीन की हो गई जान , जाने कैसे गई जान…
राज – 7903735887
बिंद थाना अंतर्गत बकरा गांव के कनार खंधा स्थित खेत में मजदूर युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस शव बरामद की। मृतक बकरा गांव निवासी गुलधन केवट के 35 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र केवट उर्फ बिगल है। परिवार ने बताया कि युवक मजदूरी करता था। किसान लालचंद राउत युवक को खेत में काम कराने गुरुवार को ले गए थे। अगले दिन उसकी खेत में लाश मिली। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
सर्पदंश से युवक की मौत
वेन थाना अंतर्गत माड़ी गांव में सर्पदंश से युवक की मौत हो गई। मृतक सतीश कुमार का 20 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार है। परिवार ने बताया कि दिन में युवक घर में सो रहा था। उसी दौरान सर्प ने उसे डंस लिया। परिवार के लोग युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाएं। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा।
बाइकों की भिड़ंत में व्यवसायी की मौत
दीपनगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार की शाम तेज गति की दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। घटना में व्यवसायी की मौत हो गई। जबकि, दो लोग जख्मी हो गए।
मृतक सिलाव के बाजार निवासी स्व. राधेश्याम के 40 वर्षीय व्यवसायी पुत्र कन्हैया कुमार है। घटना के परिवार के साथ बाजार के व्यवसाइयों में शोक की लहर दौड़ गई।
परिवार ने बताया कि व्यवसायी दुकान के सामानों की खरीदारी करने बाइक से बिहारशरीफ जा रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। जिससे व्यवसायी की मौत हो गई। दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।