• November 20, 2025 5:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महिला समेत तीन की गई जान, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Feb 8, 2025

राज – 9334160742 

कतरीसराय थाना क्षेत्र के कटौना गांव में शौच के दौरान पइन में डूबकर युवक की मौत हो गई। मृतक चंद्रदेव चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र नीरज चौधरी थे। परिवार वालों ने कहा कि शुक्रवार की शाम शौच के लिए घर से निकले थे उसके बाद वापस नहीं लौटे। रात भर परिवार वाले खोजबीन करते रहे। सुबह पइन में छहलाता हुआ शव देख कर ग्रामीणों ने परिवार वाले को सूचना दिया। इसके बाद परिवार वाले वहां पहुंचकर शव की पहचान की।

थानाध्यक्ष सत्यम कुमार तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पइन में डूबकर युवक की मौत की बात परिवार वाले बता रहे हैं ।

इसी तरह सरमेरा थाना क्षेत्र के बढ़िया गांव के समीप शुक्रवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी अवधेश महतो के 28 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार थे। जख्मी युवक सरमेरा थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव निवासी विपिन पासवान का 18 वर्षीय पुत्र अमित कुमार है।

राहगीरों ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर एसएच 78 से जा रहे थे। इसी दौरान बढ़िया गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दूसरी गाड़ी से टकरा गयी। इसके कारण मुकेश कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि, अमित कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी युवक को सरमेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहीं, राजगीर थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव निवासी महिला की मौत शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई। पंडितपुर गांव निवासी 70 वर्षीया मुन्नी देवी गांव के पास रोड पार कर रही थीं। इसी दौरान बिहार शरीफ की ओर से राजगीर जा रहे वाहन नें उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद उन्हें चिंताजनक स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि वे सुबह-शाम टहलने के लिए घर से निकलती थीं। शाम में टहलने के दौरान ही रोड पार कर रही थीं। संबंधित वार्ड के पार्षद नीति राज और पूर्व वार्ड पार्षद श्रवण कुमार के प्रयास से मृतक के पुत्र संजय यादव को सामाजिक सुरक्षा सहायता योजना के तहत बीडीओ मिथिलेश कुमार द्वारा 20 हजार रुपए की राशि शनिवार को दी गयी।