• November 22, 2025 7:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नदी में डूबकर महिला समेत तीन की मौत, दूसरे दिन मिली लाश ….

ByReporter Pranay Raj

Jun 20, 2021

सूरज – 7903735887 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान महिला समेत तीन की डूबकर मौत हो गई। बिंद थाना अंतर्गत लालू बिगहा गांव के समीप शनिवार की रात गोयठवा नदी में महिला डूब गईं। रविवार को पानी में ऊपलाई महिला की लाश मिलने पर घटना का खुलासा हुआ। मृतका ईश्वरचक गांव निवसी स्व. कैलाश प्रसाद की पत्नी बच्ची देवी है।

इसी तरह करायपरसुराय थाना क्षेत्र के भूतही नदी शनिवार को अनुज महतो का 12 वर्षीय पुत्र डूब गया था। जिसकी लाश 30 घंटे बाद मिली। एनडीआरएफ की टीम ने मकदम्म खंधा के पुल के समीप से लाश बरामद की। जिसके बाद गांव में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।

वहीं, हिलसा थाना क्षेत्र के रेड़ी पुल के समीप शुक्रवार को एक युवक लोकाइन नदी में डूब गया था। रविवार को उसका शव पेंदापुर गांव के पास नदी किनारे से बरामद किया गया। मृतक रेड़ी-रसलपुर गांव निवासी जगदीश मांझी का 30 वर्षीय दामाद शंभू मांझी है। थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।