• November 20, 2025 7:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – तीन मकान हुआ सील, जानें मामला..

ByReporter Pranay Raj

Sep 14, 2021

आशीष – 7903735887 

अलग-अलग थाना पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर 90.25 लीटर चुलाई शराब जब्त करते हुए 4 धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक ओमनी वैन भी जब्त हुई। कार्रवाई लहेरी, नूरसराय, चंडी और तेल्हाड़ा थाना पुलिस ने की। साथ ही तीन धंधेबाजों का मकान सील कर दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य धंधेबाजों में हड़कंप मच गया

एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया कि 1250 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट की गई। साथ ही तीन धंधेबाजों का मकान सील किया गया। पंचायत चुनाव को ले पुलिस अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है।