November 16, 2024

न्यूज नालंदा – सदर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात तीन होमगार्ड गायब, कार्रवाई नहीं होने से बढ़ा मनोबल …

0

सौरभ – 7903735887

सदर अस्पताल में पदस्थापित होमगार्ड के जवान अपनी आदत में सुधार नहीं ला रहे हैं। जब मन करे बिना वर्दी में ड्यूटी करना या न करना, बिना सूचना के गायब रहना इनकी आदत बन गयी है । सोमवार को नगर थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम के बाद जब होमगार्ड जवानों की खोज किए तो 4 जवानों में तीन गायब मिले जबकि एक बैरक में थे । इससे गुस्साए उन्होंने गायबों की अपसेंटी काटते हुए वरीय पदाधिकारी से शिकायत करने की बात कही।

चिकित्सकों और कर्मियों का आरोप अक्सर रहते गायब

सदर अस्पताल में तैनात चिकित्स्कों व् कर्मियों का आरोप है कि कई बार इनके वरीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा गया पर कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल बढ़ रहा है । खोजने पर भी ये ड्यूटी पर नहीं मिलते है । पूछने पर दो दो घण्टे की शिफ्ट में बांटकर ड्यूटी करने की बात बताते हैं। पर खोजबीन नहीं होने के कारण गायब रहते हैं ।

6 दिनों तक लावारिस लाश का अंतिम संस्कार नहीं कराने पर हो चुका है शो कॉज

22 जुलाई को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आर एन प्रसाद ने लावारिश लाश का  6 दिनों तक अंतिम संस्कार नहीं कराने पर होमगार्ड के जवान अरविंद प्रसाद से शो कॉज करते हुए एसपी से लिखित शिकायत भी की थी । मगर 7 दिन बीत जाने के बाद भी वरीय पदाधिकारी की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

कई माह से एक ही जगह है तैनात

सदर अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवान रामगुलाम, नरेश प्रसाद, अरविंद और जवाहर प्रसाद हैं। पूछे जाने पर रामगुलाम प्रसाद ने बताया कि यहां से हटा भी दिया जाएगा तो कोई परवाह नहीं हैं।

डीएस ने कहा पूर्व में भी की गई है शिकायत

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आर एन प्रसाद ने कहा कि बिना वर्दी और ड्यूटी से गायब रहने समेत अन्य लापरवाही को लेकर एसपी से शिकायत की गई है । ऐसे जवानों के कारण स्वास्थ्य विभाग को बदनामी का दंश झेलना पड़ता है ।

कहते हैं अधिकारी

होमगार्ड के समादेष्टा मो फैज आलम ने बताया कि जवानों ड्यूटी सदर अस्पताल में लगायी गयी है जहाँ हर पल तत्पर रहना जरूरी है । ड्यूटी से गायब रहने या लापरवाही बरतने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed