• November 20, 2025 5:59 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नहाने में तीन सहेलियां नदी में डूबीं, एक की मौत….

ByReporter Pranay Raj

Sep 25, 2024

राज – 9334160742 

मानपुर थाना क्षेत्र के जिरायन नदी में नहाने के दौरान मंगलवार को तीन सहेलियां डूब गईं। ग्रामीणों ने किसी तरह दो बच्चियों को निकाल लिया। जबकि, एक बच्ची की डूबकर मौत हो गई। बुधवार को उसकी लाश नदी से मिली। तब परिवार में चीख पुकार गांव में गूंजने लगी। मृतका इटौरा गांव निवासी बाबूलाल मांझी की 12 वर्षीय पुत्री स्मृति कुमारी है।
परिवार ने बताया कि स्मृति मंगलवार को गांव की दो सहेलियों के साथ जिरायन नदी में नहाने गई थी। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से तीनों डूबने लगी। ग्रामीणों ने किसी तरह दो बच्चियों को निकाल लिया। जबकि स्मृति डूबकर पानी के तेज बहाव में बह गई।
सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुट गई। अगले दिन नदी में ऊपलाई बच्ची की लाश मिली। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।