November 15, 2024

न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में बच्ची समेत तीन की मौत, जानें घटना…

0

सूरज – 7903735887 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना हिलसा, मानपुर और एकंगरसराय थाना इलाके में हुई। संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।
मौत नं.-01

एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रक्सा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को मारुति की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। मृतक सिलाव थाना क्षेत्र के जंघारो गांव निवासी स्व. रामकेश्वर प्रसाद सिन्हा का 48 वर्षीय राजीव कुमार सिन्हा है। घटना के बाद कार बिजल पोल से टकरा गई। जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया और इलाके की बिजली गुल हो गई। चालक, वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक पटना में कोचिंग चलाता था। पटना से लौटने के दौरान घटना हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। वाहन को जब्त कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है।
मौत नं.-02
मानपुर थाना क्षेत्र के महातम-विशुनपुर गांव बुधवार को करंट से युवक की मौत हो गई। मृतक देवानंद यादव का 20 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार है। परिजनों ने बताया कि युवक ट्रांसफार्मर के समीप से गुजर रहा था। उसी दौरान बिजली तार के संपर्क में आकर वह करंट का शिकार हो गया। जिससे उसकी मौके पर जान चली गई। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।
मौत नं.-03
हिलसा थाना अंतर्गत मिल्कीपर गांव के पास गुरुवार को ई-रिक्शा पलट गई। जिससे 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि, उसकी मां समेत 5 सवार जख्मी हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मी को इलाज के लिए बिहारशरीफ निजी क्लिनिक लाया गया। जहां बच्ची को मृत घोषित किया गया। गुस्साए परिवार ने क्लिनिक में चालक की पिटाई कर दी। हंगामा की सूचना पाकर पहुंची लहेरी थाना पुलिस ने मामला शांत कराया।
मृतका थरथरी थाना क्षेत्र के बाजार निवासी अनूज बिंद की पुत्री अंजलि कुमारी है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। हिलसा थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed